सराफ फर्नीचर ने लॉन्च की कारपेट, लैंप और मैट्रेस
जयपुर - लीडिंग फर्नीचर ब्रांड, सराफ फर्नीचर ने इस वर्ष में अपने पहले चरण का विस्तार करते हुए कारपेट, लैंप और मैट्रेस की रेंज लॉन्च की है। अभी तक सराफ फर्नीचर केवल फर्नीचर और होम डेकॉर में ही डील करता था। हाल ही में अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करते हुए कंपनी ने 5 करोड़ रूपए का निवेश कर नए प्रोडक्ट्स लांच किये है।
सराफ फर्नीचर के सीईओ और को-फाउंडर रघुनन्दन ने कहा "भारत के ऑनलाइन फर्नीचर बिज़नेस ने लॉकडाउन के बाद से 35% से ज्यादा की ग्रोथ देखी है। लोग फर्नीचर के साथ डेकॉर व अन्य प्रोडक्ट्स के लिए लगातार क्वेरी कर रहे थे, और इस मांग को देखते हुए हमने इस वर्ष के विस्तार के पहले चरण में कारपेट, लैंप और मैट्रेस लांच करने का फैसला किया है। हमें उम्मीद है कि ग्राहकों को हमारी ये नई रेंज पसंद आएगी।"
बता दे कि सराफ फर्नीचर की कारपेट की रेंज नए ट्रेंड्स को देख कर डिज़ाइन की गई है जो हर तरह की मांग को पूरा करने में सक्षम है। इसी तरह लैंप की रेंज में वॉल, रूफ और टेबल लैम्प्स शामिल है।
Contact Information:
Manish Yadav
manish.muskpr@gmail.com